अपशब्दों के बीच गिरती राजनीती

आखिर वह दिन आ ही गया जब गुजरात में पहले चरण का मतदान होगा। कल यानी 9 दिसंबर को गुजरात के 19 जिलों की 89 सीटों पर मतदान होगा। इस चुनाव में जहां एक ओर प्रधानमंत्री मोदी जी अपने विकास की बातें कर रहे थे तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी मंदिर मंदिर चक्कर लगाकर स्वयं को जनेउधारी हिंदू साबित करने की कोशिश में लगे थे लेकिन मतदान से ठीक 1 दिन पहले कांग्रेस के दिग्गज नेता मणिशंकर अय्यर ने माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी को नीच व असभ्य कहकर बाजी को काफी हद तक कांग्रेस के खिलाफ कर दिया है हालांकि कांग्रेस ने मणिशंकर अय्यर को कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है और मणिशंकर अय्यर ने हिंदी भाषा का ज्ञान ना होने का बहाना बनाकर माफी भी मांग ली है लेकिन शायद कांग्रेस के दिग्गजों द्वारा मोदी जी पर लगातार ऐसे घटिया दर्जे के प्रहारों को गुजरात की जनता सहन नहीं करेगी। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब जब कांग्रेस के किसी भी नेता ने मोदी जी पर ऐसी असभ्य भाषा का प्रयोग किया है तब तब जनता द्वारा काँग्रेस को करारा जवाब दिया है। याद रहे 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले इन्हीं मणिशंकर अय्यर ने जब मोदी जी को कांग्रेस के दफ्तर के बाहर चाय बेचने का न्योता दिया था और गांधी परिवार की प्रियंका वाड्रा ने मोदी जी को नीच किस्म की राजनीति करने वाला कहा था, कभी सोनिया गाँधी द्वारा मौत का सौदागर तो कभी खुद राहुल गाँधी ने खून का दलाल कहा था। दिग्विजय सिंह ने तो सभी सीमायें लाँघते हुए ना केवल मोदी जी बल्कि भाजपा के हर वोटर को बेहद लज्जाजनक अपशब्द कह डाले थे, तब जनता ने मोदी जी को प्रचंड बहुमत के साथ प्रधानमंत्री की कुर्सी पर नवाजा था। जिस नरेंद्र मोदी जी को गुजरात की जनता ने 13 साल तक गुजरात के मुख्यमंत्री पद पर प्यार से बिठाया और मोदी जी ने भी अन्य राजनितिक दलो की तरह परिवारवाद की सम्पन्नता की तरफ ध्यान ना दे कर सम्पूर्ण गुजरात को अपना घर और समस्त जनता को अपना परिवार मानते हुए जाति और धर्म से उठते हुए गुजरात की शान्ति और समृद्धि के कार्य किये और गुजरात को पूरे हिन्दुस्तान के लिए रोल मॉडल बनाया। आज उसी गुजरात की विधानसभा चुनाव में गुजरात के चहेते नरेंद्र भाई मोदी को कोई अपशब्द कहे तो हर सच्चा गुजराती कैसे सहन करेगा।
खैर कल 9 दिसम्बर को पहले चरण के मतदान से जनता के रुख का पता चलेगा। दूसरे चरण 14 दिसम्बर और 18 दिसम्बर को मतगणना के इंतजार के साथ....
जयहिन्द !!
वन्देमातरम !!

Comments