राहुल गाँधी की मन्दिर वाली नौटँकी

हिमाचल की एक भी चुनावी सभा में राहुल के माथे पर तिलक नजर नहीं आया।
गुजरात के हिन्दुओ को मन्दिर के नाम पर मुर्ख बनाना चाहता है।
जबकि रोजगार, विकास, महंगाई के गलत आंकड़े दिखा कर जनता को बरगला रहा है राहुल।
कभी एक दिन में 20 लाख बेरोजगार कम कर देता है तो कभी महंगाई के आंकड़े 100% अधिक बढ़ा कर लोगों को भ्रमित कर रहा है।
40 साल में अमेठी जैसी छोटी सी जगह का विकास कर ना सका और मोदी जी से प्रधानमन्त्री की कुर्सी माँग 6 महीने में देश का विकास करने का चैलेन्ज कर रहा है।
विकास और भ्रष्टाचार हटाने के मुद्दे पर काँग्रेस कहीँ भी मोदी सरकार के आसपास नहीं फटकती।
10 साल केंद्र में और 10 साल ही हरियाणा में सरकार में रह कर जाटो को आरक्षण ना दे सकी और ना ही राजस्थान में गुर्जरों को आरक्षण दिलवा सकी। अब गुजरात में पाटीदारों को ही आरक्षण के नाम पर भड़का रही है और मुर्ख बना रही है।
मोदी जी विकास की बाते कर रहे थे लेकिन राहुल गाँधी जो कभी कहता था कि मन्दिर तो लड़कियां छेड़ने जाते हैं और श्री राम जी के अस्तित्व को ही नकारता था, कभी मन्दिर नहीं गया, वही राहुल आज कोट के ऊपर जनेऊ पहन मन्दिर मन्दिर नाक रगड़ रहा है।
लेकिन गुजरात का हिन्दू मुर्ख नहीं की राहुल गाँधी और काँग्रेस के अयोध्या राम मन्दिर विवाद पर काँग्रेस के नाटक को समझ ना सके।
#जय_श्री_राम

Comments