सूट बूट से ताइवानी मशरूम तक

भारतीय राजनीति की यह बदकिस्मती ही रही है कि अक्सर वह अपने रास्ते से भटक ही जाती है।
 जहां एक ओर नरेंद्र मोदी जी ने सी-प्लेन का शुभारम्भ कर गुजरात ही नहीं वरन हिन्दुस्तान की विकास यात्रा की उड़ान भरी, वहीं दूसरी तरफ समूचा विपक्ष विकासशील योजनाओं को दरकिनार कर अर्थहीन मुद्दों को उछाल गुजरात के मतदाताओं को बरगलाने की कोशिश में लगा है।
कभी 10 लाख के सूट को उछालने वाली काँग्रेस के उम्मीदवार अल्पेश ने एक सभा में रोज 4 लाख रूपये की "ताइवानी मशरूम" खाने को मोदी जी के गोरेपन का राज बता कर एक नये विवाद को जन्म दे दिया।
एक तरफ काँग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अपने ही गणितीय बयानों के आंकड़े में उलझ जाते हैं तो दूसरी तरफ ऐसे उलजुलूल बयानबाज़ी से चुनावी चर्चा को ही भ्रमित कर रखा है। इन सब के बीच सोशल मीडिया पर एक ताइवानी लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है, जिस में दावा किया गया कि ऐसी कोई मशरूम ताईवान में नहीं होती, जो गोरापन बढ़ाती है।
खैर इन सभी नौटँकियों के बीच अब कल यानि 14 दिसम्बर को शाम मतदान खत्म होने के साथ ही एक्ज़िट पोल के रुझानों से काफी हद तक साफ हो जायेगा कि मतदाता किस ओर झुका...?
विकास की ओर या बेमतलब के वायदों की ओर।

Comments