सब खुश हो जाओ
एक नजरिये से देखा जाये तो इस बार गुजरात विधानसभा चुनाव परिणाम बड़े ही विचित्र रहे।
इस बार मतदाताओं ने चुनाव में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से हिस्सा ले रहे सभी पक्षो को खुश कर दिया।
जहाँ सत्ताधारी भाजपा को पुनः सत्ता पर काबिज कर शीर्ष नेतृत्व को और भक्तों को खुश किया तो वहीं मुख्य विपक्षी दल काँग्रेस को भी 2012 की अपेक्षा ज्यादा सीट दे कर काँग्रेसी नेतृत्व को भी खुश किया तो उस के चाटुकारों को भी ख़ुशी की लहर दिखा दी।
काँग्रेस के चुनावी हमसफ़र हार्दिक पटेल, अल्पेश ठाकोर और जिग्नेश मेवानी को भी जीत का तोहफा दे कर खुश किया।
मतगणना के शुरुआती दौर में काँग्रेस की बढ़त से काँग्रेस समर्थित मिडिया खुश थी तो आखरी दौर तक आते आते भाजपा समर्थित मिडिया भी खुश हो गयी। एक्ज़िट पोल विशेषज्ञ भी अपने कयासों की सटीकता पर खुश दिखे।
कुल मिला कर इस बार गुजरात के मतदाता सभी वर्गों को खुश कर गये।
अगले लेख में गुजरात और हिमाचल के चुनाव परिणामों का विश्लेषण करेंगे। आप मेरे विचारों पर अपनी राय कमेंट बॉक्स में जरूर लिखे और मेरे ब्लॉग को फॉलो करें।
जयहिन्द !!
इस बार मतदाताओं ने चुनाव में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से हिस्सा ले रहे सभी पक्षो को खुश कर दिया।
जहाँ सत्ताधारी भाजपा को पुनः सत्ता पर काबिज कर शीर्ष नेतृत्व को और भक्तों को खुश किया तो वहीं मुख्य विपक्षी दल काँग्रेस को भी 2012 की अपेक्षा ज्यादा सीट दे कर काँग्रेसी नेतृत्व को भी खुश किया तो उस के चाटुकारों को भी ख़ुशी की लहर दिखा दी।
काँग्रेस के चुनावी हमसफ़र हार्दिक पटेल, अल्पेश ठाकोर और जिग्नेश मेवानी को भी जीत का तोहफा दे कर खुश किया।
मतगणना के शुरुआती दौर में काँग्रेस की बढ़त से काँग्रेस समर्थित मिडिया खुश थी तो आखरी दौर तक आते आते भाजपा समर्थित मिडिया भी खुश हो गयी। एक्ज़िट पोल विशेषज्ञ भी अपने कयासों की सटीकता पर खुश दिखे।
कुल मिला कर इस बार गुजरात के मतदाता सभी वर्गों को खुश कर गये।
अगले लेख में गुजरात और हिमाचल के चुनाव परिणामों का विश्लेषण करेंगे। आप मेरे विचारों पर अपनी राय कमेंट बॉक्स में जरूर लिखे और मेरे ब्लॉग को फॉलो करें।
जयहिन्द !!
Comments
Post a Comment