2G के गवाह हुए हवा : सब बरी
माननीय मी लॉर्ड
आप ने अपना बेहद कीमती समय यूँ ही बरबाद नहीं होने दिया। आखिर बेचारे मासूम निर्दोषों को बचा कर एक मिसाल कायम की है। इस के लिए आप का तहेदिल से शुक्रिया !!
मी लॉर्ड, वैसे भी आप तो इतने व्यस्त रहते हैं कि आप के पास वक्त ही कहाँ बचता होगा ?
दीवाली पर पटाखों के डर से देखो कितने जानवरों की सारी चिंता आप के जिम्मे, वो जल्लीकट्टू पर बैलों का कितना खून बहता है, उन बैलों का दर्द आप का सर दर्द, फिर दही हांडी, होली, दुर्गा पूजा पर सिरफिरों को कन्ट्रोल करना....
उफ्फ कितना थक जाते होंगे ना आप ?
अब आरुषी चली गयी और हेमराज भी...
आखिर जो आया है, वो जायेगा ही, फिर उन की मौत का कसूरवार कोई कैसे हुआ ?
ना आप ने किसी को दोषी नहीं माना, सही किया...
पता नहीं कौन कौन मासूम निर्दोष बेमौत मारा जाता !!
अब सल्लू और दारू का क्या मेल ??
यूँ ही आप का कीमती वक्त जाया कर दिया कि गाड़ी कौन चला रहा था ?
उस ने दारू पी हुई थी या नहीं, अरे मरने वाले मर गये, जो आया है, वो... अरे मैं भी फिर से गीता का ज्ञान झाड़ने लगा !!
वैसे भी आनन्द फिल्म में राजेश खन्ना साहब कह गए " ज़िन्दगी और मौत तो ऊपर वाले के हाथ में है जहाँपनाह.."
फिर आप कौन होते है सज़ा डिसाइड करने वाले...हं !!
अब ये देखो पिंजरे के तोतो ने आप का दस साल मिटटी में मिला दिया, ना जाने आप ने कितनी डिस्प्रिन ली होंगी सरदर्द मिटाने के वास्ते..??
रिलायंस वाले अम्बानी साहब अपना 3G नेटवर्क पैकअप कर गये, दुनिया 4G से 5G की तरफ बढ़ चुकी है लेकिन ये तोते आप को 2G में यूँ ही खालीपीली उलझा रखे हैं !!
इन तोतो को आज़ाद कर दो....
क्यों पिंजरे में बैठ मालिक के दाने की ऐसी तैसी कर रहे है....
फिरने दो डाली डाली दाना दाना चरने !!
खैर मी लॉर्ड इतने महान कार्यो के बाद आप से एक शिकायत है...
बेचारे मधु कौड़ा ने कौन सी आप की भैंस खोली थी, जो उस को 3 साल चक्की पीसने जेल भेज दिए और ऊपर से जले पर नमक डालते हुए 25 लाख का जुर्माना भी ठोक दिये.....
क्या उस बेचारे ने 5500 करोड़ रूपये का मुट्ठी भर कोयला ही तो मला था अपने मुँह पर....
बहुत बुरा किये आप...
लेकिन बस हमरी बातों का बुरा मत मानियेगा प्लीज़ !!
जयहिन्द !!
दिनेश भंडुला
आप ने अपना बेहद कीमती समय यूँ ही बरबाद नहीं होने दिया। आखिर बेचारे मासूम निर्दोषों को बचा कर एक मिसाल कायम की है। इस के लिए आप का तहेदिल से शुक्रिया !!
मी लॉर्ड, वैसे भी आप तो इतने व्यस्त रहते हैं कि आप के पास वक्त ही कहाँ बचता होगा ?
दीवाली पर पटाखों के डर से देखो कितने जानवरों की सारी चिंता आप के जिम्मे, वो जल्लीकट्टू पर बैलों का कितना खून बहता है, उन बैलों का दर्द आप का सर दर्द, फिर दही हांडी, होली, दुर्गा पूजा पर सिरफिरों को कन्ट्रोल करना....
उफ्फ कितना थक जाते होंगे ना आप ?
अब आरुषी चली गयी और हेमराज भी...
आखिर जो आया है, वो जायेगा ही, फिर उन की मौत का कसूरवार कोई कैसे हुआ ?
ना आप ने किसी को दोषी नहीं माना, सही किया...
पता नहीं कौन कौन मासूम निर्दोष बेमौत मारा जाता !!
अब सल्लू और दारू का क्या मेल ??
यूँ ही आप का कीमती वक्त जाया कर दिया कि गाड़ी कौन चला रहा था ?
उस ने दारू पी हुई थी या नहीं, अरे मरने वाले मर गये, जो आया है, वो... अरे मैं भी फिर से गीता का ज्ञान झाड़ने लगा !!
वैसे भी आनन्द फिल्म में राजेश खन्ना साहब कह गए " ज़िन्दगी और मौत तो ऊपर वाले के हाथ में है जहाँपनाह.."
फिर आप कौन होते है सज़ा डिसाइड करने वाले...हं !!
अब ये देखो पिंजरे के तोतो ने आप का दस साल मिटटी में मिला दिया, ना जाने आप ने कितनी डिस्प्रिन ली होंगी सरदर्द मिटाने के वास्ते..??
रिलायंस वाले अम्बानी साहब अपना 3G नेटवर्क पैकअप कर गये, दुनिया 4G से 5G की तरफ बढ़ चुकी है लेकिन ये तोते आप को 2G में यूँ ही खालीपीली उलझा रखे हैं !!
इन तोतो को आज़ाद कर दो....
क्यों पिंजरे में बैठ मालिक के दाने की ऐसी तैसी कर रहे है....
फिरने दो डाली डाली दाना दाना चरने !!
खैर मी लॉर्ड इतने महान कार्यो के बाद आप से एक शिकायत है...
बेचारे मधु कौड़ा ने कौन सी आप की भैंस खोली थी, जो उस को 3 साल चक्की पीसने जेल भेज दिए और ऊपर से जले पर नमक डालते हुए 25 लाख का जुर्माना भी ठोक दिये.....
क्या उस बेचारे ने 5500 करोड़ रूपये का मुट्ठी भर कोयला ही तो मला था अपने मुँह पर....
बहुत बुरा किये आप...
लेकिन बस हमरी बातों का बुरा मत मानियेगा प्लीज़ !!
जयहिन्द !!
दिनेश भंडुला