मन की बात : एक झलक 26/11

नमस्कार दोस्तों.....
आज हमारे प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी ने आकाशवाणी पर प्रसारित अपने "मन की बात" कार्यक्रम का 38 वां एपिसोड राष्ट्र के नाम समर्पित किया।
दोस्तों ऐतिहासिक दृष्टि से देखें तो 26 नवंबर हमारे देश के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है तो आइए जाने आज अपने "मन की बात" में हमारे प्रधान सेवक जी ने क्या-क्या कहा ?
दोस्तों जैसा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री जी, जनता द्वारा लिखे गए कुछ पत्रों के बारे में चर्चा किया करते हैं, इसी क्रम में आपने आज टाइम्स ग्रुप के अखबार "विजय कर्नाटका" द्वारा बाल दिवस पर आमंत्रित किए गए बच्चों के पत्रों का जिक्र किया।
इसमें कीर्ति हेगड़े का डिजिटल इंडिया और स्मार्ट सिटी की सराहना, रिदा नदाफ द्वारा फौजी की बेटी होने पर गर्व महसूस करना और इरफना बेगम का घर से स्कूल के दूर होने की समस्या खास रही।
आज ही के दिन यानी 26 नवंबर 1949 को याद करते हुए बाबासाहेब अंबेडकर जी को नमन किया और आगामी 15 दिसंबर लौह पुरुष सरदार पटेल जी की पुण्यतिथि का स्मरण करते हुए संविधान सभा के सदस्य के रूप में उनके योगदान पर प्रकाश डाला।
वहीं नौ वर्ष पूर्व 26/11 के हादसे के शहीदों को नमन करते हुए संपूर्ण विश्व में फैले आतंकवाद को मानवता का दुश्मन बताया।
आगामी 4 दिसंबर को आने वाले नौसेना दिवस अपने विचार प्रकट किए और 800 - 900 साल पहले की चौल वंश की नौसेना से तो वहीं शिवाजी महाराज की नौका सेना से अवगत करवाया।
5 दिसम्बर को आने वाले "विश्व मिट्टी दिवस" पर ध्यानाकर्षित करते हुए धरती पुत्र किसानों को नमन किया और रासायनिक उर्वरकों से मिट्टी की सेहत को होने वाले नुकसान से बचाने के लिए 2030 तक खेती के लिए रासायनिक उर्वरकों की खपत आधी कर खेती के देसी तरीको पर जोर दिया मध्यप्रदेश के 8 वर्षीय तुषार द्वारा अपने कस्बे को खुले में शौच से मुक्ति दिलाने पर चर्चा कर आम जन की सहभागिता पर जोर दिया।
प्रधानमंत्री जी की "मन की बात" से जुड़ने के लिए टॉल फ्री नम्बर 1800 - 11 -7800 पर डायल कर के या 1922 पर मिस्ड कॉल कर आप भी अपने विचार रख सकते हैं।
धन्यवाद !!
वन्देमातरम !!
दिनेश भंडुला
:
( सन्दर्भ : दिनांक 26 नवम्बर 2017 को सुबह 11:00 बजे आकाशवाणी पर प्रसारित "मन की बात" का संक्षिप विवरण )

Comments