क्या माफ़ी के लायक है केरल यूथ काँग्रेस की हरकत ?


आखिर केरल की घटना पर काँग्रेस को शर्म तो आई......
सोशल मीडिया पर जम कर गालियाँ सुनने के बाद रणदीप सुरजेवाला और खुद राहुल ने ऐसी हरकत को बर्बर बताते हुए केरल यूथ काँग्रेस के दो कार्यकर्ताओं को पार्टी से बाहर कर दिया।
अब सवाल ये उठता है कि मात्र ऐसा कर देने से क्या काँग्रेस को माफ़ कर देना चाहिए ?
नहीं....
सत्ता से बाहर होने के बाद और मोदी विरोध के चलते लगभग सभी काँग्रेसी इतने अंधे और मानसिक दिवालिया पन शिकार हो चुके हैं कि बार बार ऐसी हरकतें करने लगे हैं ताकि हिन्दुस्तान की जनसंख्या का बड़ा वर्ग उग्र हो और दंगे फसाद हो जाये, जैसा कि लोकसभा 2014 चुनाव से पूर्व बहुत से विपक्षी दलो ने ये कहा था, अगर मोदी प्रधानमंत्री बने तो देश में दंगे होंगे और चुनाव बाद काँग्रेसी मल्लिकार्जुन खड़गे ने खुलेआम संसद में रक्तपात की धमकी दी थी, किसी भी कानून और सविंधान संशोधन पर।
मोदी सरकार के कार्यकाल में तीन साल में जब ऐसा नहीं हुआ तो काँग्रेस इस हद तक गिर गयी कि अपनी सारी ताकत इसी में लगा दी कि देश को दंगो की आग में कैसे झोंका जाये ?
ऐसा नहीं कि ये पहला वाक्या है और काँग्रेस को माफ़ कर दिया जाये....
इस के बाद आज फिर IIT MADRAS के लगभग 50 छात्रों ने खुलेआम कैम्पस में ही केंद्र सरकार के विरोध में बीफ पार्टी का आयोजन कर डाला।
पूर्व में कश्मीर विधानसभा में भी ऐसा ही वाक्या हुआ था।
IIT MADRAS में बीफ पार्टी में भी काँग्रेस का रिश्ता जल्द सामने आ ही जायेगा।
याद हो जब JNU में हिन्दुस्तान की बर्बादी के नारे लगे थे तो रातों रात पहुचने वालो में राहुल गाँधी, केजरीवाल, सीताराम येचुरी आदि नेता प्रमुख रूप से सामने आये थे उन गद्दारों के समर्थन में......
JNU और IIT जैसे शिक्षण संस्थानों को अपनी घटिया राजनीति का हिस्सा बनाने वाले ऐसे नेताओं को जनता द्वारा सबक सिखाना ही होगा।
ऐसे उच्च शिक्षण संस्थान जहाँ देश के सभी राज्यों से वो छात्र आते हैं, जिन्होंने दिन रात एक कर अपनी मेहनत से एक बेहत्तर भविष्य के सपने देखे होते है और वहाँ पर जब ऐसी घिनौनी राजनीति की तस्वीर उन्हें दिखती होगी तो उन की मन स्थिति पर क्या गुजरती होगी ?
सोचा है कभी किसी ने......!!
अतः केंद्र सरकार और कानून के पहरेदारों से विनती करता हूँ कि ऐसे लोगों पर तुरन्त कठोर कारवाही करे ताकि भविष्य में ऐसे घिनौने प्रयास ना हो और शिक्षण संस्थानों में तो कभी नहीं....
ऐसे छात्रों की पहचान कर उन्हें तुरंत संस्पेंड किया जाये ताकि शिक्षा के मंदिर इन की अय्याशी का अड्डा ना बन सके।
#जयहिन्द
#वन्देमातरम
#देबू_काका

Comments