प्वॉइंट टू बी नोटेड मी लॉर्ड
प्वाइंट टू बी नोटेड मी लॉर्ड
जी हाँ.....
कल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं एक IIT इंजीनियर हूं और ईवीएम हैक करने के 10 तरीके जानता हूँ।
जनाब केजरीवाल से मैं पूछना चाहता हूं कि उन्होंने आई आईटी इंजीनियरिंग आज ही की हऐ या 2014 व 15 के दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले कर चुके थे.....
जनाब केजरीवाल आपने जहां तक मेरी जानकारी है आपने सन 1989 मैं IIT खड़गपुर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की थी और हर कोई व्यक्ति है जानता है कि ईवीएम हैक करना मैकेनिकल इंजीनियरिंग में नहीं आता बल्कि यह इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में आता है।
चलो फिर भी मान लिया जाए कि आप को ईवीएम हैक करने के 10 तरीके भली-भांति पता है तो क्या आपने यह तरीके 2015 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में तो नहीं अपनाये थे क्योंकि 2015 के दिल्ली विधानसभा चुनावों में जो नतीजे आए थे वैसे चौकाने वाले नतीजे हिंदुस्तान की राजनीति में कभी भी देखने को नहीं मिले।
जनाब केजरीवाल इन चुनावों में आप की पार्टी ने 15 साल से दिल्ली की गद्दी पर बैठी और हिंदुस्तान की सबसे पुरानी और बड़ी राजनीतिक पार्टी कांग्रेस का पूरी तरह से सफाया कर दिया था इतना ही नहीं उसके बड़े-बड़े दिग्गज तक अपनी जमानत नहीं बचा पाए थे साथ ही हिंदुस्तान की दूसरी सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी भाजपा को भी मात्र 3 सीटों पर समेट कर रख दिया था।
इन विधानसभा चुनावों में आप को 70 में से 67 सीटें यानी 95% सीटें मिली थी।
ऐसा हिंदुस्तान के चुनावों में तो छोड़ो पूरी दुनिया के किसी भी देश में किसी भी तरह की चुनावों में नहीं देखने को मिलता।
सभी पुराने ही राजनीतिक दलों को दरकिनार करते हुए एक बिल्कुल नए राजनीतिक दल को इतना प्रचंड बहुमत मिलना बहुत ही मुश्किल है जबकि उस राजनीतिक दल का कोई भी मॉडल जनता के सामने नहीं था।
ऐसे में मेरा यह विश्वास पक्का है कि #आप ने 2015 के दिल्ली विधानसभा चुनावों में इन 10 तरीकों को जरूर अपनाया होगा।
आज यूपी विधानसभा चुनाव में भाजपा को 403 में से 325 सीटें यानी लगभग 80% सीटें हैं क्या मिल गई तो सभी विपक्षी दल एकजुट होकर चीखने चिल्लाने लग गए। यदि भाजपा द्वारा वास्तव में ईवीएम हैक की गई होती तो क्या भाजपा पंजाब में इतनी बुरी तरह से हारती ?
जबकि पंजाब में अमरिंदर सिंह ने साफ तौर पर कहा कि हमारे यहाँ ईवीएम में कोई गड़बड़ी नहीं हुई।
यानि जहाँ भाजपा जीती वही गड़बड़ी हुई....!!
अजीब दोगलापन भरा लॉजिक है जनाब।
क्या भाजपा मणिपुर और गोवा में पूर्ण रुप से बहुमत की सरकार नहीं बना सकती थी ?
इतना सब कुछ होने के बावजूद जैसा कि चुनाव आयोग ने दावा किया है कि इतना आसान नहीं है ईवीएम हैक करना और तमाम विपक्षी दलों को चैलेंज किया है कि वह सबके सामने आए और इवीएम को हैक करके दिखाएं।
अब देखना है कि आप यह कितनी जल्दी कर पाते हैं या अपनी आदत के मुताबिक कोरी बकवास करने के बाद माफी मांगते हुए भाग जाएंगे !!
वन्देमातरम !!
" देबू काका की कलम से "
#देबू_काका
Comments
Post a Comment