जाग जाओ उत्तरप्रदेश


#आखिर_क्यों ?
का जवाब ढूंढने से पहले ये जान लें कि उत्तरप्रदेश ने हिन्दुस्तान की राजनीती को क्या दिया ?
:
आज़ादी के 70 साल के इतिहास में 52 साल हिन्दुस्तान पर केवल कांग्रेस ने राज किया।
इन 52 साल में भी 47 साल ( 37 साल प्रत्यक्ष और 10 साल अप्रत्यक्ष रूप से ) अकेले गाँधी ( नेहरू ) खानदान के पास सत्ता की बागडोर रही।
जवाहर लाल नेहरू जो इलाहबाद में ही पैदा हुए और उत्तरप्रदेश की जनता ने इलाहबाद (1952) फूलपुर (1957-62) से सांसद चुन कर भेजा, जो लगभग 17 साल प्रधानमंत्री रहे।
इंदिरा गाँधी भी इलाहबाद में ही पैदा हुई और जनता ने रायबरेली से (1967-71-80) से सांसद बनायाबनाया और इंदिरा जी 1966 से 1977 फिर 1980 से 1984 तक लगभग 15 साल देश की प्रधानमंत्री रही।
राजीव गाँधी 1984 से 1989 तक अमेठी से जीत कर 5 साल देश के प्रधानमंत्री रहे।
1991 से 1996 तक 5 साल कांग्रेस के ही पीवी नरसिम्हा राव प्रधानमंत्री रहे।
फिर सोनिया गाँधी 1999 ( अमेठी ) 2004 से अभी तक ( रायबरेली ) और राहुल गाँधी 2004 से अभी तक ( अमेठी ) से ही संसद भवन में टिके हुए हैं।
हालाँकि 2004 से 2014 तक ये प्रधानमंत्री तो नहीं रहे लेकिन अप्रत्यक्ष रूप से इन 10 साल में भी सत्ता की चाबी और भागीदारी गाँधी नेहरू खानदान के पास ही रही।
सवाल उठना लाज़मी है कि आज जिस खानदान की जन्मभूमि और कर्मभूमि उत्तरप्रदेश ही रही और उस खानदान के लोग अरबों खरबो की अकूत दौलत के मालिक बन गये तो उत्तरप्रदेश और उसकी जनता बदहाल क्यों ??
अब बात करें उत्तरप्रदेश की स्थानीय राजनीती की तो जिस परिवार के पास कभी साईकिल खरीदने के पैसे नहीं होते थे, वो आज मुफ्त में स्कुटिया देने के सपने बेच रहा है। आज उस परिवार के पास ना केवल दौलत के अथाह भण्डार हो गये बल्कि लगभग पूरा कुनबा अच्छे राजनितिक पदों की मलाई खा रहा है।
ये काम मोदी जी गुजरात के 13 साल मुख्यमंत्री रहते हुए भी कर सकते थे, लेकिन नहीं...
जिस व्यक्ति ने समूचे हिन्दुस्तान को अपना परिवार मान लिया हो, उस व्यक्ति की सोच को नमन करना ही श्रेयस्कर होगा।
पुनः मुद्दे की बात करें तो काँग्रेस की सत्ता की भूख का अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि जो कल तक " 27 साल, यूपी बेहाल " का नारा लगा रही थी, आज उसी सपा सरकार से गलबहिया कर रही है।
उत्तरप्रदेश की जनता से बहन मायावती जी और उन के परिवार की गरीबी भी छुपी नहीं होगी।
तो उत्तरप्रदेश के साथियों अब फैसला आप को करना है कि अपना अमूल्य वोट किसे दें ?
क्योंकि ये आप का अधिकार है।
जयहिंद !!
वन्देमातरम !!
सब का साथ, सब का विकास !!
#देबू_काका

Comments