मैं तो पैदाइशी काँग्रेसी हूँ: सिद्धू


सिद्धू जी
आप ने #भारतीय_जनता_पार्टी का दामन बहुत पहले छोड़ दिया था लेकिन इतना वक्त शायद आप अपनी जड़ें खोद रहे थे कि आखिर #मूल में क्या है ?
आखिरकार आप को मिल ही गया कि #आप_की_जड़ #कांग्रेस ही है। जहाँ तक मैं जानता हूँ कि हिन्दुस्तान में पैदा होने वाला #पैदायशी_हिन्दू कहलाता है लेकिन आप जनाब #पैदायशी_कांग्रेसी निकले !
बहुत आश्चर्य की बात है !!
खैर यह आप का व्यक्तिगत मामला है कि आप कहाँ रहे, क्या खायें, कहाँ जायें......
:
हाँ सिद्धू जी आप की जुबानी ताकत को सब जानते हैं लेकिन वो जुबान कभी कभी इतना लड़खड़ा जाती है कि बहुत से लोगों के दिल में एक दर्द सा दे जाती है।
कभी आप मोदी जी की तारीफों के पुल बांधते थे और कांग्रेस के मनमोहन सिंह जी बखियाँ उधेड़ते थे।
ये आप का ही कथन है ना कि *मोदी जी हिन्दुस्तान को सोने की चिड़िया बनाना चाहते हैं और मनमोहन जी सोनिया की चिड़िया*
खैर ये भी जाने दो क्योंकि #राजनितिक_गिरगिट रंग बदलते देर नहीं लगाती।
आप ने कहा कि ये फैसला जनता ही करे कि #कैकयी कौन और #कौशल्या कौन ?
आप ने माननीय न्यायालय के आदेश के बावजूद राजनीती को धर्म में फंसाने की कोशिश कर ही दी।
अगर भाजपा और कांग्रेस की तुलना आप ने कैकयी और कौशल्या से की तो राजा दशरथ की तीसरी रानी #सुमित्रा कहाँ गयी ?
और आप जनाब खुद को क्या मानते हैं ?
#राम या #भरत !!!
जनाब सिद्धू जी शायद आप ने रामायण सहित सभी शास्त्रों को सही से पढ़ा नहीं, इसीलिए मेरा मन आप के बयान से #आहत है।
मैं इतिहास की चर्चा नहीं करना चाहता लेकिन इतना कहना चाहूंगा कि कैकयी जैसी भी रही हो, उस ने भरत और राम में कोई भेदभाव नहीं रखा था और राम और भरत ने भी कभी भी अपनी सभी #माताओं के आदर सम्मान में कोई कमी नहीं आने दी।
और बात #माता_कैकयी की करें तो कैकयी ने भरत को ना केवल जन्म दिया बल्कि ऐसे #संस्कार भी दिए कि राम वनवास के 14 वर्षों के दौरान भरत ने भी ब्रह्मचार्य का पालन करते हुए #सत्ता_सुख नहीं भोगा और #श्री_राम की खड़ाऊ को ही आदर्श मान 14 वर्ष राज काज चलाया और श्री राम के वनावधि व्यतीत कर पुनः #अयोध्या आने पर ससम्मान #राज_सिंघासन सौंप दिया।
लेकिन सिद्धू जी कोई भी राजनितिक दल उन माताओं की कभी भी बराबरी नहीं कर सकता और ना ही आप जनाब श्री राम और भरत के आस पास भी कहीं टिकते हैं।
क्योंकि आप जनाब सत्ता के भूखे हैं। कांग्रेस अपनी पार्टी के नियम विरुद्ध जा कर एक ही परिवार के एक व्यक्ति को ही टिकट देने की नीति से परे आप को चाही गयी तीन टिकट अवश्य ही देगी और उप मुख्यमंत्री का पद भी।
बस वक्त का इंतज़ार करते रहिये।
#जय_श्री_राम
#देबू_काका

Comments