#आप के बवाल
वाह केजरीवाल जनाब वाह !!
#आप कोई आम आदमी तो कतई नहीं लगते
आप तो कोई विचित्र जीव हो जनाब....
जिस की सुनने की शक्ति और सूंघने की शक्ति की एक अलग ही विशेषता है
आप की ही दिल्ली में अभी कुछ दिनों पहले एक लड़की की दिन दहाड़े सरे राह चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी गयी थी, और डॉ नारंग की हत्या भी बहुत पुरानी नहीं हुई कि भुला दिया जाये।
जनाब आप को इन की चीखें कभी भी सुनाई नहीं पड़ी
लेकिन जजो की मीटिंग में दो जजो को आप ने ये कहते बखूबी सुना कि उनके फोन टेप होते हैं।
जनाब आप ने उन दोनों जजो के नाम भी नहीं बताये और हाँ...वो जज कोई चिल्ला कर तो बातें कर नहीं रहे होंगे, निश्चित ही खुसफुसाहट ही हो रही होगी, लेकिन आप की सुनने की शक्ति का जवाब नहीं....!!
अब आप की सूंघने की शक्ति की बात करूँ तो जनाब उस में अजीब विचित्रता है
आप की दिल्ली के पास ही यूपी में दलित दम्पति को सरे आम निवस्त्र कर दिया जाता है और बिहार में दलितों को ना केवल मारा पीटा जाता है बल्कि उन्हें पेशाब भी पिलाया जाता है, जो अब यूपी बिहार में तो आम सी घटनाए है
आप को कोई दलित गन्ध नहीं आती लेकिन गुजरात, पंजाब के दलितों की गंध आप जल्द ही पहचान जाते हैं।
इतना ही नहीं मीलों दूर हैदराबाद के रोहित बेमुला को भी आपने सूंघ कर ही बता दिया था कि वो दलित है।
अरे जनाब आप का भी जवाब नहीं !!
आप ने तो सुनने और सूंघने की शक्ति में दुनिया भर में जाने माने जीव को भी पीछे छोड़ दिया।
और हाँ जनाब....
एक किस्सा याद आता है कि आप की सभा में गजेंद्र नाम के एक किसान ने आत्महत्या कर ली थी, आप और आप के साथी अपनी आँखों के सामने ये सब होता देख रहे थे, लेकिन फिर भी भाषण देने में ही मस्त थे।
और आज आप का बयान पढ़ा कि मोदी राज में किसान और जवान आत्महत्याएँ कर रहे हैं।
निश्चित ही पूर्व सैनिक की आत्महत्या दुःखद है लेकिन उस पर राजनीती करने से घिनौना काम कोई नहीं होगा, जो आप कर रहे हैं।
सुना है आप उस के परिवार से भी मिलने वाले हैं।
जनाब एक बात बताएं कि आप अब तक कितने शहीद जवानों के घर जा कर आये हैं ?
सिफर, सिफर, सिफर.....!!
जनाब अभी दीवाली की रात को सिम्मी के 8 आतंकी भोपाल जेल के सुरक्षा कर्मी की हत्या कर फरार हुए थे, ये तो अच्छा हुआ कि वे सभी पुलिस एनकाउंटर में मार दिए गए।
अब यहाँ भी आप अपनी घिनौनी राजनीती से बाज़ नहीं आये।
जनाब उस शहीद पुलिस कर्मी रमाशंकर यादव के घर जाना तो दूर रहा, आप तो उन 8 फरार कैदियों को निर्दोष साबित करने वाले कुनबे में अग्रणी बन खड़े हो गये।
वाह जनाब केजरीवाल वाह
हर बात में बवाल खड़ा करना कोई आप से सीखे।
धिक्कार है ऐसी घिनौनी राजनीती को !!
Comments
Post a Comment