हमेशा उलटा ही चलो


खबरों में बने रहना है तो हमेशा उलटा चलो
:
जी हाँ जनाब
आजकल कुछ ऐसा ही हो रहा है
हमारे देश में....
जैसा कि मेरी पोस्ट में जो चित्र है उसका सरफेस #सफेद है
निश्चित ही आप सभी कहेंगे
कि हाँ जी सफेद ही है
सौ....दो सौ.... हजार....
जितने लोग भी देखेंगे
यही कहेंगे कि सफेद ही है
अब अगर A नाम का व्यक्ति कह दे
कि नहीं सर जी....ये तो #काला है
तो निश्चित ही सब A को पागल, अज्ञानी, नासमझ ना जाने क्या क्या कहने लग जायेंगे
हजारो व्यक्ति जो सही हैं, वो गौण हो कर, जो गलत है वो प्रमुखता से उभर आएगा
और चरों तरफ खबरों में A ही छा जायेगा।
:
अब जनाब A नाम का व्यक्ति पलटी मारते हुए
ये कहने लगे कि मैंने तो उस पर लिखे हुए के बारे में कहा था
कि वो काला है, जो सच में है भी
तो फिर खबर नवीस चिल्लाने लग जायेंगे कि विरोध करने वालो ने गलत खबर चलाई
A साहब ने तो सही कहा था
यानि फिर से खबरों में छा गये A साहब
:
कुछ ऐसा ही आजकल A साहब यानि #अरविन्द केजरीवाल साहब कर रहे हैं
हमारी सेना ने पाकिस्तान को मुँहतोड़ जवाब देते हुए एक अच्छा काम किया
लेकिन A साहब तो उलटा ही चलेंगे
सो कह दिया सबूत दिखाओ, #सर्जिकल_स्ट्राइक हुई ही नहीं, दुनिया कह रही है
अब हजारो लोग.....पागल, नासमझ, मुर्ख, देशद्रोही.....ना जाने किन किन नाम से नवाज रहे हैं
यानि अब भी हर तरह की मिडिया में A साहब ही छाये हैं
और उन के समर्थक ख़ुशी से नाच रहे है कि हमारा नेता छा गया।
:
अभी दो चार दिन बाद देखिएगा
इन्ही A साहब का नया वीडियो अवतरित होगा और साहब कहते नजर आयेंगे
" मैंने तो सेना और मोदी सरकार को सैल्यूट ही किया था, ये तो BJP वाले राजनीती कर रहे हैं"
जय हिन्द !!
जय जवान !!
#देबू_काका

Comments