काँग्रेस की तस्वीर का दूसरा रुख....
कल IBN7 सिंधु जल सन्धि पर चर्चा के समय काँग्रेस प्रवक्ता संजय झा साहब को बोलते सुना
कि सिंधु जल सन्धि रद्द की जाती है तो पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में चला जायेगा और वैसे भी सिंधु का पानी रोकना मानवता के खिलाफ है क्योंकि ये पाकिस्तान के आम आदमी की जरूरत से जुड़ा हुआ है।
:
झा साहब मानवता गयी भाड़ में.....
हँसी आती है आप जैसे कांग्रेसियों के मुँह से ये शब्द सुनकर....
मानवता...उन नापाक इरादों के प्रति जो हिंदुस्तान की धरती पर कायराना हमले करते जा रहे हैं
जिसमें हमारे फौजी और आम जनता को जान से हाथ धोना पड़ता है....
उन छोटे छोटे बच्चों, बूढ़े माँ बाप, विधवाओं के प्रति कोई मानवता नहीं आप के मन में.....
:
मानवता की आड़ में काँग्रेस का पाकिस्तान प्रेम साफ झलकता हैं झा साहेब....
पहले भी और आज भी....
देश के किसान सूखे से मरते रहें लेकिन सिंधु जल सन्धि में 80% पानी का हक नेहरू जी ने पाकिस्तान को क्यों दिया ?
जब हिंदुस्तान पाकिस्तान का बंटवारा मुस्लिम जनसंख्या के आधार पर ही हुआ था तो फिर हिंदुस्तान में आज पाकिस्तान से ज्यादा मुसलमान कहाँ से आ गए ?
इंदिरा जी ने जब 90 हजार पाकिस्तानी फौजियों को सम्मान लौटाया तो अपने सैनिकों को पाकिस्तान की जेलों में मरने को क्यूँ छोड़ दिया ?
:
खैर वापिस मुद्दे पर आऊँ....
सिंधु सन्धि रद्द हो जाने से कांग्रेस अपना रुख स्पष्ट करें की ये मुद्दा जब अन्तर्राष्ट्रीय न्यायलय में जायेगा तो काँग्रेस हिंदुस्तान की मोदी सरकार के साथ खड़ी होगी या पाकिस्तान की सरकार के साथ ?????
:
बिलकुल ऐसा ही एक मुद्दा हिंदुस्तान में भी चल रहा है।
#कावेरी_जल_विवाद
कर्नाटक, तमिलनाडु, पांडिचेरी और केरल राज्यों का मुद्दा जिस में मुख्यतः कर्नाटक और तमिलनाडु खासे प्रभावित हुए हैं।
ये भी पुरानी सन्धि है और अदालत के आदेश भी कि तमिलनाडु को पानी देना ही होगा।
लेकिन कर्नाटक की काँग्रेस सरकार ने अदालत के आदेश की अवमानना करते हुए मानवता की सारी सीमाएं तोड़ दी।
इतना ही नहीं कर्नाटक में तमिलों को तंग किया जा रहा है और सार्वजनिक सम्पति को काफी नुकसान भी पहुंचाया है।
तमिलनाडु को एक भी बून्द पानी की ना देने की कसम खा ली।
हिंदुस्तान के आम लोगों को पानी के लिए तरसते समय मानवता याद नहीं आई और पाकिस्तान के लिए मानवता का रोना......!!!!
किसे बेवकूफ बना रहो हो साहेब ?
और कब तक बनाते रहोगे जनाब ???
Comments
Post a Comment