राहुल गाँधी की किसान यात्रा
राहुल गाँधी बड़े जोर शोर से किसान यात्रा करने में लगा है।
कभी खटिया लुटवाने की नौटँकी और भी ना जाने क्या क्या हथकण्डे अपनाने में लगा है सत्ता की भूख मिटाने के लिए...
मोदी सरकार को ऐसे कोस रहा है जैसे किसानों की बदहाली इन्ही दो सालों में हुई है।
पहले तो देश का हर किसान ऊँचे महलों में रहता था, रोज पकवान खाता था, ट्रेक्टर सहित खेती का सारा आधुनिक साजो सामान था किसान के पास...??
पहले तो राहुल गाँधी ये बताए कि अपने शासन में उस ने कितनी किसान यात्रा की ?
क्या कांग्रेस के शासन में किसी किसान ने कोई आत्महत्या नहीं की ?
सच्चाई तो ये है कि मुफ़्त की योजनाओं की आड़ में देश का धन सिर्फ अपनी ही जेबों में भरते रहे।
अगर वास्तव में कांग्रेस ने अपने शासन के दौरान किसान और दलितों के लिए रत्ती भर भी काम किया होता तो आज किसान और दलितों की इतनी बुरी हालत नहीं होती।
खुद राहुल गाँधी का पूरा खानदान यूपी में ही पैदा हुआ और बरसों से नेहरू इंदिरा सजंय राजीव सोनिया राहुल सब के सब यूपी से ही जीतते रहे और सत्ता सुख भोगते रहे।
केवल अपने पेट में ठूंसते रहे और दलित ... महादलित बनते गये और बेचारे किसान भूखे पेट तड़पते आत्महत्या को मजबूर होते गये।
अपने काले कारनामों का परिणाम मोदी सरकार के माथे मढ़ने का अच्छा आइडिया है राहुल गाँधी की #किसान_यात्रा
Comments
Post a Comment