शिक्षक दिवस : नमन उन को, जो हमें सीख दे गये
आज है 5 सितम्बर और आज ही के दिन सन् 1888 में डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी का जन्म हुआ था।
जिन्होंने अपने जीवन के 40 वर्ष शिक्षक के रूप में अति प्रशंसनीय कार्य किया और वे 13 मई 1962 को भारत के दूसरे राष्ट्रपति बने।
इसी वर्ष से 5 सितम्बर " शिक्षक दिवस " के रूप में मनाया जाने लगा।
शिक्षक यानि हर वह व्यक्ति जो हमें जीवन में कभी भी, कहीं भी और किसी भी प्रकार की सीख दे....
हर उस व्यक्ति को आज के दिन याद कर विशेष सम्मान दिया जाता है।
:
संयोग वश आज ही के दिन 5 सितम्बर सन् 1986 को एक साधारण सी महिला ने अपने साहस और त्याग का परिचय देते हुए अपनी जान तक कुर्बान कर दी थी और सीख दे गयी देश की आन बान शान के लिए मर मिटने की.....
हर सच्चे हिंदुस्तानी की तरफ से आज उस वीरांगना को भी नमन है।
उस महिला का नाम है....
--- नीरजा भनोट ---
नीरजा भनोट (7 सितंबर 1963- 5 सितंबर 1986 ) मुंबई में पैन ऍम एयरलाइन्स (Pan Am Airlines) की विमान परिचारिका थीं। 5 सितंबर 1986 के मुम्बई से न्यूयॉर्क जा रहे पैन एम फ्लाइट 73 के अपहृत विमान में 360 यात्रियों की सहायता एवं सुरक्षा करते हुए वे आतंकवादियों की गोलियों का शिकार हो गईं थीं। उनकी बहादुरी के लिये मरणोपरांत उन्हें भारत सरकार ने शान्ति काल के अपने सर्वोच्च वीरता पुरस्कार अशोक चक्र से सम्मानित किया और साथ ही पाकिस्तान सरकार और अमरीकी सरकार ने भी उन्हें इस वीरता के लिये सम्मानित किया है।
:
#देबू_काका
Comments
Post a Comment