आखिर कब तक उरी पठानकोट दोहराये जायेंगे
आज सुबह लगभग 5:45 का समय.....
कश्मीर में बारामूला के उरी सेक्टर में सेना के केम्प पर अचानक हमला.....
चार आतंकी आये और हमारे 17 जांबाज़ सैनिकों को मौत की नींद सुला दिया !!
नमन् हे वीर आप को
:
कुछ ऐसा ही वही पुराना बयान केंद्र सरकार की तरफ से प्रधानमन्त्री जी ने दिया.....
मैं शहीदों को नमन् करता हूँ...
परिवार के लिए संवेदना व्यक्त करता हूँ...
हमले की निंदा करता हूँ...
हमले के दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा...
:
आखिर कब तक ये दौर चलता रहेगा ?
एक सर के बदले दस सर लाने वाले....
वो वायदे कहाँ गये ?
वो दो चार के टुकड़ो में आते रहेंगे और हमारे 10-20 जांबाजो को सदा के लिए सुलाते रहेंगे...
आखिर कब तक ?
:
हिंदुस्तान की इज्जत आबरू से बढ़ कर हमारे लिये कुछ नही...
वीर सिपाहियों की ज़िन्दगी से बड़ी धरोहर कुछ नहीं...
कहीं ऐसा ना हो कि देश का युवा सेना में जाने से कतराने लगे...
या फिर सेना को ही विद्रोह के रास्ता अख्तियार करना पड़े...
अब बातें नहीं, कोई ठोस कदम उठाओ
लातों के भूत बातोँ से नहीं माना करते !!
कुत्ते की पूँछ सीधी नहीं हुआ करती है !!
सिर्फ और सिर्फ काटना ही उस का इलाज है...
जो भी करना है जल्दी करीये सरकार !!
सम्पूर्ण कश्मीर घाटी को सेना के हवाले कर दीजिये...
अब वो गलतियाँ दोहराई ना जाएँ !!
किसी नेहरू के कहने से सेना लाहोर से वापिस ना आने पाये...
या किसी इंदिरा के कहने से 90 हजार पाकिस्तानी ज़िंदा वापिस जाने पाएं...
वही पुरानी तस्वीरें अब हम मोदी में नहीं देखना चाहते है...
जल्द ही सर्वदलीय आपात बैठक बुलाई जाये और निर्णय लिया जाये...
जो भी राजनितिक दल असहमत होता है, उसे हम हिंदुस्तानी सबक सीखा देंगे।
हम सब हिंदुस्तानी मोदी सरकार के साथ है।
जयहिंद !!
वन्देमातरम् !!
भारतमाता की जय !!
देबू काका की कलम से
Comments
Post a Comment