हाँ मैं वही अरविन्द केजरीवाल हूँ
हाँ मैं वही अरविन्द केजरीवाल हूँ
जो राजनीती को बदलने निकला था
राजनीती को 3C से निजात दिलाने निकला था
3C यानि क्राइम, करप्शन, करेक्टर
ये वायदा था केजरीवाल का कि राजनीती में उन्हीं लोगों को टिकट दूंगा जो 3C कसौटी पर खरा उतरेगा।
पूरी जाँच पड़ताल के बाद टिकट दिया जायेगा।
केजरीवाल की ईमानदारी पर ऊँगली उठाने और कुछ लिखने से पहले आप को अवगत करवा दूँ कि केजरीवाल और उनकी पत्नी जो IRS भारतीय राजस्व सेवा में रह चुके हैं लेकिन कभी भी भ्रष्टाचार का विरोध नहीँ किया।
हाँ एक अच्छी सोच ले कर राजनीती को स्वच्छ करने उतरे तो खुद ही इस दलदल में धँसते गये।
जब दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित जी के 400 पन्नों का भ्रष्टाचार का पुलिंदा ले कर चुनाव में उतरे और शीला दीक्षित जी को लगभग 24000 मतो से हरा कर दिल्ली के मुख्यमंत्री भी बन गये।
28 विधायकों के साथ फिर उसी कांग्रेस के साथ मिल सरकार बना ली और 32 विधायकों वाली भाजपा को सत्ता से बाहर बैठा दिया।
अल्पमत सरकार काम भी क्या कर सकती थी और उसी कांग्रेस के खिलाफ जिस ने सत्ता सुख का आभास करवाया था।
आखिर 49 दिन के बाद 14 फ़रवरी 2014 को सरकार भंग हो गयी
खैर साल भर बाद फिर चुनाव हुए और इस बार जनता ने 70 में 67 विधायकों का प्रचण्ड बहुमत दे कर 14 फ़रवरी 2015 को फिर दिल्ली की गद्दी पर बैठा दिया।
बस असली खेल तो अब शुरू हुआ.....
भ्रष्टाचार होते देखा तो आँखे बन्द
कुछ नहीं बोला मुँह भी बन्द
और जब जनता ने जवाब माँगा तो कान भी बन्द.....
दिल्ली की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का ढोल पीटते रहे लेकिन खुद का इलाज़ बैंगलोर में....
जनलोकपाल बवंडर की तरह सब कुछ अस्त व्यस्त कर फ़ना हो गया।
और शीला दीक्षित के 400 पन्नों के भ्रष्टाचारी पुलिंदे पर कुछ काम हुआ होता तो दाद भी देता।
दिल्ली में लगभग रोज निर्भयाये रोती रही और हत्या भी, लेकिन केजरीवाल यूपी के अख़लाक़, हैदराबादी रोहित तो कभी गुजरात पंजाब में राजनीती की रोटियाँ सेकते रहे।
49 दिनों के अल्पमत का रोना रोते केजरीवाल 67 सीटों की प्रचण्डता में भी अभी तक कुछ ना कर सके।
पूरी पड़ताल के साथ टिकट देने का दावा करने वाले केजरीवाल अब हर काण्ड के बाद एक ही जवाब देते नजर आ रहे हैं कि ......
फलां आदमी ने मुझे धोखे में रखा....
कानून मंत्री जितेंद्र तोमर की कानून की डिग्री ही फ़र्ज़ी निकले,
इस से बड़ा क्राइम और क्या होगा ?
खाना आपूर्ति मंत्री असीम अहमद खान घूसखोरी में बाहर हुए
इस से बड़ा करप्शन और क्या होगा ??
महिला बाल विकास मंत्री सन्दीप कुमार सेक्स काण्ड में धरे गये
इस से बड़ी करेक्टर की मिटटी प्लीत क्या होगी ???
और तो और अभी तक केजरीवाल के 12 विधायक जेल की हवा भी खा चुके हैं
यानि कुल मिलाकर 3C पर पूरी तरह फेल केजरीवाल....!!
पंजाब को नशामुक्त क्या करेंगे जिन के राज में एक साल में ही शराब बिक्री से सरकारी आय दोगुनी हो जाये।
ये हिंदुस्तान का भला क्या सोचेंगे जो कश्मीर में जनमत संग्रह के पक्षधर हैं
जिन की पार्टी के ही लोग आतंकी याकूब की फाँसी रुकवाने के लिए रात भर अदालत खुलवा रहे थे
और जो भारत के टुकड़े करने वाले उमर कन्हैया के समर्थन में JNU भागे भागे गये थे
:
49 दिनों के अल्प समय में ये काठ की हांडी जली नहीं थी बल्कि कुछ काली ही हुई थी
लेकिन जनता को शायद दिखी नहीं और उस ने दुबारा चढ़ा दी
लेकिन अब तो इस का असली रंग सब के सामने है
तो अब भविष्य के लिए फैसला आप का
वोट किस को दे ?
सोचे और समझे !!
जयहिंद !!
#देबू_काका
Comments
Post a Comment