हाँ.....मैँ ईमानदार था
हाँ....
मैं ईमानदार था !!
आप में से बहुत से लोग ऐसे होंगे जो इस शख्स को नहीं जानते होंगे।
ये थे एक ईमानदार सादगी पसन्द नेता
स्व. भोला पासवान शास्त्री.....
थोड़े समय ही सही मगर बिहार के तीन बार मुख्यमन्त्री रहे।
इन की सादगी इतनी कि पेड़ के नीचे कम्बल बिछा कर ही आम जनता से मीटिंग कर लिया करते थे।
हाँ....
उसी बिहार के मुख्यमन्त्री जिस के एक मुख्य मंत्री पशुओं का चारा तक हजम कर गये और आज जमानत पर जेल से बाहर हैं।
उन के दो बेटे जिसमे एक तो नौवीं फेल है, लेकिन आज बिहार सरकार में मंत्री पद पर आसीन हैं।
लगभग बिहार बाढ़ से बेहाल हैं और ये साहबजादे विदेशों में भ्रमण कर रहे हैं।
और हाँ.....
ये उसी कांग्रेस से ताल्लुक रखते थे, जिस कांग्रेस का एकमेव स्वयंभू ठेकेदार परिवार पूरे देश को अपनी बपौती मान बैठा है।
बोफोर्स, कामनवेल्थ, 2G, नेशनल हेराल्ड जैसे खरबों रूपये के घोटाले कर आज भी सत्ता की मलाई चाट रहा है।
इस परिवार के बेटे बेटीयाँ तो सही, जमाई तक बिना हाथ पैर मारे ही शान ओ शौकत से जी रहे हैं।
वहीँ आज श्री भोला पासवान जी के परिवार की हालत एक टीवी चैनल कवरेज में देखी तो आँखे भर आई.....
बच्चों के तन पर पूरे कपड़े भी नहीं हैं और पापी पेट को भरने के लिए #मनरेगा में मजदूरी करने को मजबूर है।
हाँ.....
शायद यही सजा है ईमानदारी की
इस देश में...!!
किसी ने सही ही कहा था कि
एक दिन ऐसा आयेगा.....
हंस चुगेगा दाना दुनका, कौआ मोती खायेगा !!
#देबू_काका
Comments
Post a Comment