यार हमारी बात सुनो......


सन् 1974 में राजेश खन्ना मुमताज़ की एक सुपर हिट फ़िल्म आई #रोटी
एक सामाजिक समस्या को बेहद मजबूती के साथ प्रदर्शित किया गया था इस फ़िल्म में...
जितनी प्यारी फ़िल्म उतने ही उम्दा इस के गीत....
इत्तफाक से आज आनन्द बक्शी जी का जन्मदिन है और उन्ही का लिखा "रोटी" फ़िल्म का गीत...
#यार_हमारी_बात_सुनो......!!
:
यही गीत मेरे आज के लेख का #उद्देश्य है
:
हाल ही में यूपी भाजपा के नेता दयाशंकर ने #बसपा_सुप्रीमो मायावती पर अभद्र टिप्पणी की
निश्चित ही ऐसा करना गलत है और दोषी पर कारवाही होनी चाहिये....
भाजपा ने कारवाही करते हुए उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से #निष्काषित कर दिया
और क़ानूनी रूप से SC/ST धारा के तहत उन पर केस भी दर्ज़ किया जा चुका है
जो होना चाहिए था वो सब कारवाही हुई लेकिन बसपा सहित सभी विपक्षी दल भाजपा के विरोध में आंदोलन पर उतर आये हैं।
इन्ही लोगों से मैं ये कहना चाहूँगा कि पहला पत्थर  वो दल मारे जिस के नेताओं ने कभी भी अभद्र भाषा का प्रयोग ना किया हो।
आज हमारे नेताओं ने राजनीती का स्तर इतना गिरा दिया है कि वो भाषा की मर्यादा तक भूल चुके हैं।
विपक्षी चाहे कुछ भी बोले वो अमर्यादित नहीं होता और ना ही कोई आंदोलन लेकिन भाजपा के बोल पर सब एकजुट खड़े हो जाते है हंगामा करने के वास्ते.....
:
औरतों के बारे में किस ने कब कब क्या कहा ?
देखें...
* 2001 में इमाम बुखारी ने शबाना आज़मी को तवायफ कहा था।
* सपा के मुलायम सिंह ने बलात्कार को लड़कों की छोटी सी गलती बताया था।
* सपा के ही नाहिद हसन ने मायावती के लिए कहा था कि मायावती भाजपा नेता की गोद में तीन बार बैठ चुकी है।
* आजम खाँ ने मायावती को सब से बड़ी गुंडी कहा था।
* कन्हैया ने जब सेना द्वारा कश्मीरी औरतों के रेप की बात कही तो केजरीवाल, राहुल गाँधी, सीताराम येचुरी जैसे नेता कन्हैया का समर्थन करने JNU पहुंच गये।
* दिग्विजय सिंह ने अपनी ही कांग्रेसी महिला नेता मीनाक्षी नटराजन को " टँच माल " कहा तो खुद मीनाक्षी नटराजन ने इसे अपनी तारीफ मान लिया और रेणुका चौधरी ने इसे #कम्प्लीमेंट्स करार दिया था लेकिन आज वही रेणुका चौधरी दयाशंकर पर थूकती नज़र आयी।
* आप पार्टी की महिला नेता से बदसलूकी होती है वो भी आप ही MLA पर आरोप....
लेकिन आलाकमान कोई ठोस कारवाही ना कर सिर्फ #कम्प्रोमाईस का हल बताती है परिणाम स्वरूप उस महिला द्वारा #आत्महत्या कर ली जाती है।
:
अंत में मैं यही कहना चाहूँगा कि भाजपा ने तो दोषी दयाशंकर को सजा दे दी और बाकि काम कानून करेगा ही लेकिन उपरोक्त तमाम दल आंदोलन की राह से हट कर अपनी ही पार्टी के दोषियों को कब सजा देंगे।
ताकि गर्त में पहुंच चुकी राजनीती को एक साफ और सुंदर छवि मिल सके।
:
#देबू_काका

Comments