मोदी कोई शहंशाह नहीं...


मोदी पी एम है, कोई शहंशाह नहीं !!!
वो हम पर गलत इलज़ाम लगा रहे हैं ???
आप भी ना...सोनिया जी....
क्या गज़ब फरमाती हैं....
मोदी जी स्वयं कहते हैं कि
वो पी एम नहीं पी एस यानि " प्रधान सेवक " है
और....
अब तो हम सब जनता जनार्दन को भी आभास हो चुका कि ऐसा प्रधान सेवक बीते बरसो में कभी नहीं आया हिंदुस्तान की राजनीति में
मोदी जी ने बहुत कुछ किया है इन दो बरसों में
मोदी जी जब भी विदेश जाते हैं तो कुछ कुछ उपलब्धि ही ले कर आते है.....
सारी दुनिया में चर्चा होती है मोदी जी के विदेश दौरे की....
लेकिन.....
एक आप हैं और आप के युवराज.....
ना जाने कब और किस लिये विदेश गमन कर जाते हैं ?
पूरी दुनिया में चर्चा तो दूर, खुद आप की पार्टी को ही पता नहीं होता कि
कहाँ और किस लिये गये विदेश ??
:
मोदी जी की उपलब्धि शायद आप को दिखाई नहीं देती
दिखेगी भी कैसे ?
घोटालों भरी दौलत की गर्द से आँखों की रौशनी मन्द जो पड़ चुकी है आप की....
और इन दो साल में एक भी घोटाला उजागर ना कर सके आप मैडम...
चिल्लाने से कभी सच और झूठ बदला नहीं करते
:
और ये गलत इल्ज़ाम !!!
सूखा, बेरोजगारी, भुखमरी !!!!
माना कि बहू ससुराल पर आरोप लगाती है, लेकिन मायके का क्या ??
अब तो मायके वालों ने ही दोषी माना है ना आप को...
तो इस में मोदी जी का क्या दोष ?
वो तो आप के मायके गये ही नहीं....फिर गलत क्या ?
और...
ये गरीबी, बेरोजगारी, भुखमरी, दम तोड़ते किसान.....
इन दो सालों में ही हो गया सबकुछ.....
काश.....
कांग्रेस ने अपने पिछले शासन और खास कर आप की उँगलियों पर नाचने वाले पिछले दस साल में कोई ठोस कदम उठाये गये होते....
तो स्थिति आज इतनी भयावह नहीं होती.
मुफ़्त की चन्द लचर योजनाओं के टुकड़े फेंक वोटों की गणित का जुगाड़ बिठाने में वक्त जाया ना किया गया होता तो आज ये विकराल समस्यायें मुँह बाहे ना खड़ी होती...
और आप के लिये पते की बात....
कांग्रेस मुक्त भारत.....के लिये मोदी जी को कुछ करने की क्या जरूरत...
खुद आप के "कु"कर्म ही काफ़ी हैं, आप की जड़े खोदने के लिये
आज भी हिंदुस्तान के किसी भी हिस्से को खोद लो
आप ही का कोई घोटाला निकल कर आता है
ना जाने कितनो के गले में नोट ठूंस कर आवाज़ बन्द कर दी गयी थी
कि जो मिडिया एक कुत्ता मरने पर बवाल मचा देती है आज
वो एक शब्द भी ना बोल पाई आप के खिलाफ...
भारत माता की जय

Comments