काँग्रेस को सर्जरी की जरूरत
हाँ....
दिग्विजय जी आप ने सही फ़रमाया
मेजर सर्जरी की जरूरत है कांग्रेस को...
लेकिन जनाब अब वक्त निकल चुका है
अब ये मर्ज लाइलाज हो गया है
और जब मर्ज लाइलाज हो जाये तो शरीर का पंचतत्व में विलीन होना निश्चित है
:
आखिर मर्ज जब बढ़ रहा था, तभी ध्यान दिया गया होता तो आज हिंदुस्तान को " अच्छे दिन " की दरकार ना होती।
जब कांग्रेस के दिग्गज संगमा जी, शरद पंवार जी और तारिक अनवर जी ने आगाह किया था तब आप जैसो ने उन का साथ दिया होता और उन्हें मक्खी की बाहर ना निकाला होता तो महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और अब आसाम जैसे बड़े राज्य आप के हाथों से ना निकलते
ये तीनों नेहरू खानदान की गुलामी स्वीकार नहीं करना चाहते हुए हालाँकि बाद में फिर से कांग्रेस में जा मिले लेकिन हिंदुस्तान की जनता को अब ये गुलामी मंजूर नहीं....
यहाँ लोकतन्त्र है जनाब....
कोई सामन्ती राजा शाही नहीं कि राजा का बेटा ही राजा बने, चाहे उस में काबिलियत हो या ना हो....
और फिर जैसे तैसे दस साल नेहरू खानदान की उँगलियों पर नाचने वाला कठपुतली राज चला भी लिया तो परिणाम तो वही " ढाक के तीन पात "
कुत्ते की पूँछ कभी सीधी हुई क्या ??
बरसों से लूटते आ रहे खानदान ने 10 साल में भी जम कर लूटा हिंदुस्तान को...
2G बोफोर्स, कामनवेल्थ, कोयला, हेलीकाप्टर, जमीन के जमाई......
कहीं से भी कोई कसर नहीं छोड़ी हिंदुस्तान को बरबाद करने में
और बरबाद कर के रख दी हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था को......
:
और जब शरीर में कोई बीमारी लगती है ना, तो उस बीमारी के कारण को ही खत्म किया जाता है.....
आज हिंदुस्तान की जनता ने उस कारण " कांग्रेस " को जान लिया है
और उस " कारण " की सर्जरी नहीं, खत्म होना, पंचतत्व में विलीन होना ही श्रेयस्कर होगा।
भारतमाता की जय
#देबू_काका
Comments
Post a Comment