क्या किया मोदी सरकार ने दो साल में


दो साल में मोदी सरकार ने क्या किया ?
:
मोदी जी के उन सभी अंध विरोधियों को जवाब.....
:
यूपीए सरकार में कृषि मंत्री रहे शरद पवार के भतीजे और महाराष्ट्र सरकार के पूर्व उप मुख्यमंत्री अजित पवार जो सूखे की हालात में डैम को पेशाब से भर कर असहाय किसानों का मजाक उड़ाते थे, उन्ही गरीब लोगों के लिए रेल मार्ग द्वारा पानी पहुंचाया
:
हिंदुस्तान की आज़ादी के असली हकदार सुभाष चन्द्र बोस जी की जीवन से जुडी फाइलो को सार्वजनिक कर तत्कालीन सरकारों के कुकृत्यों को उजागर किया
:
दलितों को वोट बैंक बना कर अब तक उनका नाजायज फायदा लेने वाले तथाकथित दलित पैरोकारों द्वारा सविंधान निर्माता श्री अम्बेडकर जी पर की गयी नाइंसाफी को उजागर किया
:
अलगाववादियों और गुप्त रूप से उनका समर्थन करने वाले तथाकथित सेकुलर नेताओं का असली चेहरा जनता के सामने लाया गया
जो अलगाववादियों दो साल पहले तक कश्मीर केरल नागालैंड JNU तक में आज़ाद घूम रहे थे वो आज बिलो में से निकल कर सड़को पर आ गए हैं,
अब जनता समझ सके तो जवाब दे उन्हें
:
तृप्ति देसाई जैसी महिलायें जो गुप्त रूप केवल हिन्दू धर्म के विरोध में ही लगी थी उनका सच जनता को समझना ही होगा
क्योंकि दो साल पहले तक तृप्ति को ना तो श्री शनि श्रृंगनापुर में तेल चढ़ाना याद आता था और ना ही श्री महालक्ष्मी मन्दिर में महिलाओं के ड्रेस कोड को ख़ारिज करना
:
ऐसे सभी लोगों को विश्व पटल पर हिंदुस्तान और हिन्दू धर्म की बढ़ती लोकप्रियता हजम नहीं हो रही है क्योंकि ये हिन्दू नहीं बल्कि हिंदुओं का चौला ओढ़े रंगे सियार है, जिन की सच्चाई अब जनता के सामने है।
:
अगर हमें हिंदुस्तान को विश्व गुरु बनाना है तो ऐसे रंगे सियारो को सबक सिखाना ही होगा।
जय श्री राम

Comments