लालू यादव जी के नाम एक अर्ज़ी
सेवा में,
श्रीमान् लालू प्रसाद यादव जी,
पूर्व केन्द्रीय मंत्री ( भारत सरकार )
पूर्व मुख्यमंत्री ( बिहार सरकार )
विषय :- हिंदुस्तान के वर्तमान प्रधानमन्त्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के सन्दर्भ में बेहूदा बयानबाज़ी हेतु
मान्यवर !!
उपरोक्त विषयंतर्गत नम्र निवेदन है कि आप ने एक बयान दिया कि मोदी जी ने गलत समय में शपथ ली थी जिस के कारण आज प्राकृतिक आपदा आ रही हैं।
मैं भी ज्योतिष को मानता हूँ और आप से ज्यादा जानता भी हूँ। ये बतायेंगे कि ऐसी आपदायें तो सम्पूर्ण विश्व में आ रही हैं तो क्या मोदी जी की गलत शपथ ही उस का एकमात्र कारण है। ऐसा भी नहीं है कि 2014 से पहले भारत में कभी कोई आपदा आई ही नहीं थी।
क्या 2014 से पहले देश में सूखा, बाढ़, भूकम्प जैसी आपदा कभी नहीं आई ?
ऐसा पहले भी होता रहा है। लेकिन इन सब से निपटने के लिये जो प्रयास अब तक किये जाने चाहिये थे, वे किये नहीं गये बल्कि शासक चारे से, कोयले से, 2G कामनवेल्थ जैसी चीजों से अपना पेट भरते रहे।
यदि वाजपयी सरकार की नदियों को जोड़ने की योजना पर 10 बरसों में सकारात्मक कदम उठाये गये होते तो हालात इतने बुरे नहीं होते। अब मोदी सरकार के जो प्रयास हैं वो दो साल के अल्प समय में तो नहीं लेकिन दीर्घकाल में अवश्य लाभ देंगी।
हाँ आप से विनती करता हूँ कि आप ने केंद्र में शासन करते हुए बहुत चारा खा लिया इसलिए अब राष्ट्र की ना सोचे क्योंकि उस के लिए हमने प्रधान सेवक बिठा दिया है।
अब आप बिहार की ही सोचे। आप जैसे परम ईमानदार नेताओं के कब्जे में इतने बरस रहने के बाद भी बिहार में आज भी लूटपाट, हत्याएं, बलात्कार, भुखमरी जैसी बातें अपने चरम पर हैं।
आप बिहार को आज तक आत्मनिर्भर नहीं बना सके, बेचारे आज भी अधिकांश गरीब बिहारी दूसरे राज्यों में छोटी सी मजदूरी कर अपना पेट भर रहे हैं और जो थोडा पैसा बच जाये वो बमुश्किल परिवार को भेज पाते हैं।
इतने बरस के आप के राजनितिक जीवन को देख मैं इस नतीजे पर पहुँचा हूँ कि आप से बढकर शायद ही कोई अपशकुनी होगा।
अत: आप बिहार की त्रस्त जनता में मस्त रहें, हिंदुस्तान की सोचने के लिए मोदी सरकार ही काफी हैं।
धन्यवाद !!
विनीत
#देबू_काका
( MODI, RSS भक्त जो भी कहो )
Comments
Post a Comment