JNU पर मौन !! सच क्या है ?


जब सारे हिंदुस्तान में बच्चे से ले कर बुजुर्ग तक सभी लोग, सियाचिन में बर्फ में दब जाने के बाद भी जीवन की आशा लिए निकले लांस नायक हनुमथप्पा ( अब शहीद हो चुके हैं ) के लिए प्रार्थना कर रहे थे लेकिन कुछ देश द्रोही दिल्ली की ही जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में भारत विरोधी नारे लगा रहे थे तो जनाब राहुल गाँधी केरल में अपनी राजनीति चमकाने के वास्ते उन देशद्रोहियों को गालियाँ निकालने के बजाये हमारे देश के माननीय प्रधानमन्त्री श्री नरेंद्र मोदी जी को गालियाँ निकालने में लगा हुआ था.......
राहुल गाँधी ने मोदी जी को क्या क्या नहीं कहा ????????
सूट बूट वाला बड़ा चोर कहा !!!!!!!
राजनीति में गहरी समझ ना रखने वाला भी कहा !!!!!!
दलितों और किसानो का दुश्मन भी कहा !!!!!
और इन सब से बड़ी बात कि अपनी सच्चाई बताना नहीं भुला राहुल......कि कांग्रेस ही कांग्रेस को खत्म कर सकती है !!!!!
:
तो राहुल सुन ले....
तेरे तो पूरे खानदान ने हमेशा ही सूट बूट पहन कर इस देश को लूटा है, नेशनल हेराल्ड को भूल गया क्या ?
हाँ तेरे जैसी घिनौनी राजनीति की समझ नहीं है मोदी जी में, तभी तो तेरे जैसे वोटों की भूख शांत करने हैदराबाद नहीं भागे थे, मोदी जी सियाचिन जाने वाले पहले प्रधानमन्त्री हैं, मोदी जी दौड़ कर पहुंचे थे उस जाँबाज़ सैनिक की सलामती की दुआ करने अस्पताल......तुझे तो शायद याद भी ना होगा कि कौन था वो जाँबाज़ ?
हाँ ये तो सब जानते हैं कि कांग्रेस ने दलितों और किसानो का कितना भला किया है ? बीकानेर में दलित और किसानो की जमीन ही " जीजा जी " ने कब्जाई थी.....
:
और अब ये भी सुन ले राहुल तूने कहा ना कि कांग्रेस ही कांग्रेस को हरा सकती है..तो काँग्रेस की मिटटी प्लीत तेरे से ज्यादा ना किसी ने की है और ना ही कर सकता है...तेरा होना ही काफी है कांग्रेस के खात्मे के लिए.....
:
और सब से अंत में इस सवाल का जवाब कि तू क्यों नहीं बोला JNU मुद्दे पर उसका सच बताता ये लिंक.......
इंदिरा गांधी की देन है जेएनयू में भारत-विरोधी नारे!
hindi.oneindia.com
‪#‎देबू_काका‬

Comments