FIR के गुलगुले के खिलाफ FIR
" आखिर क्यों ?"
:
मेरा विचार किसी भी व्यक्ति अथवा समुदाय को ठेस पहुँचाना नहीं है, अगर फिर भी मेरी बातोँ से किसी की भावनाएं आहत होती हों तो मैं आप से क्षमा चाहता हूँ।
मेरा सवाल उस कानून से है जो एक ही समुदाय विशेष के खिलाफ कार्यवाही करता है।
मेरा सवाल उस बुद्धिजीवी जमात से है जो एक ही समुदाय विशेष के साथ खड़ा हो कर " सहिष्णुता असहिष्णुता " का खेल खेलता है।
:
आखिर क्यों........
मैं कभी भी किकू शारदा की मिमिक्री को सही नहीं मानता। किसी को कोई हक नहीं कि वह एक बहुत बड़े समाज का प्रतिनिधित्व करने वाले सम्मानीय शख्स का मजाक बनाये......तो किकू शारदा को गिरफ्तार भी कर लिया गया और कानून अपना काम भी करेगा ना....
:
वहीँ दूसरी ओर तब कहाँ गया था लोगों का विरोधी हुजूम....कहाँ छिपा बैठा था कानून ?
जब एम्. एफ. हुसैन हिन्दू देवी देवताओं के खुलेआम नंगे चित्र बना रहे थे........
जब PK मूवी में आमिर हिन्दू देवाधिपति शिव जी का मजाक बना रहा था.....
ये बुद्धिजीवी ही तो थे जो कला की अभिव्यक्ति बता कर उनके बचाव में उतर आये थे....
तो फिर आज कहाँ गए वो कला के पैरोकार....
क्यों नहीं खड़े होते किकू शारदा के साथ.....
आखिर क्यों ?.......
:
मेरे विचारो से सम्बंधित जानकारी...
टीवी अभिनेता और जाने-माने कॉमेडियन कीकू शारदा उर्फ पलक को डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम की मिमिक्री करने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. अब कीकू को जमानत मिल गई है. एक लाख के निजी मुचलके पर जमानत मिली है.
कैथल पुलिस ने बुधवार की सुबह कीकू शारदा को मुंबई में गिरफ्तार किया और उन्हें आज चंडीगढ़ की एक निचली अदालत में पेश किया गया. जहां अदालत ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. कीकू के खिलाफ धारा 295 ए के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
कीकू शरदा पर आरोप है कि उन्होंने जी टीवी पर एक ऑवॉर्ड शो के दौरान में डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम की नकल की थी. उधर कीकू शारदा ने अपनी गलती पर माफी मांग ली है. कीकू शारदा ने कहा, “अगर मैंने किसी को आहत किया है तो मैं हाथ जोड़कर सभी से माफी मांगता हूं.”
#देबू_काका
Comments
Post a Comment