तो केजरीवाल की चतुराई ने यूँ भीड़ जुटाई....


पंजाब के मुक्तसर से अपना चुनावी बिगुल बजाने पहुंची कांग्रेस पार्टी को एक बड़ा झटका आम आदमी पार्टी की रैली से उस समय लगा जब पार्टी की बसों में सवार होकर आये लोग कैप्टन अमरिंदर सिंह की रैली में शामिल होने की बजाय केजरीवाल की रैली में उतर कर चले गए. यह देख कर कैप्टन हैरान हो गए और उन्होंने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को इसके लिए फटकार लगाई.

बताया जाता है कि आम आदमी पार्टी के मुखिया केजरीवाल ने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को महज तीन किलोमीटर के फासले पर अपनी रैली आयोजित कर उसकी भीड़ अपनी रैली में जुटा ली. पंजाब के मुक्तसर से अपना शंखनाद फूंकने पहुंचे पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर की रैली में कई गांव की जनता को बसों से लाया गया था. लेकिन बस में आये लोग बीच में ही उतर कर कांग्रेस की रैली में शामिल न होकर आम आदमी पार्टी की रैली में शामिल हो गए.

कांग्रेस की रैली में जुटी भीड़ के केजरीवाल की रैली में पहुचने की बात पता लगते ही कैप्टन अमरिंदर सिंह अपने कार्यकर्ताओं पर आग बबूला हो गए. दरअसल गांव की जनता को पता ही नहीं था कि वह किसकी रैली में शामिल होने आये है.फ़िलहाल केजरीवाल की होशियारी यहां एक बार फिर कामयाब होते दिखी.शिरोमणि अकाली दल अपने पुराने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस से इस मामले में बड़ा होशियार रहा. उसने इसीलिए अपनी रैली कांग्रेस और आप पार्टी से दस किलोमीटर दूर रखी ताकि उसके कार्यकर्त्ता भ्रमित न हो. मालूम हो कि तीनों पार्टियों ने बुधवार यानि लोहड़ी के पर्व पर अपना चुनावी बिगुल फूंकने के लिए मुक्तसर में अलग-अलग स्थानों पर रैलियों का आयोजन किया था.
#देबू काका

Comments