ओबामा रोये प्याज के आँसु
जी हा ये सच कि प्याज ने सुपर पावर ओबामा को भी रुला दिया लेकिन न तो अमेरिका में प्याज बहुत महँगा हुआ और ना ही ओबामा जी प्याज़ खरीदने बाजार गये थे।
हुआ कुछ यूँ कि...
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के 'आंसुओं' के पीछे का सच पता चल गया है। इसका खुलासा फॉक्स न्यूज की एक महिला पत्रकार ने किया है। महिला पत्रकार ने दावा किया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के आंसू नकली थे उन्होंने इसके लिए प्याज का इस्तेमाल किया था। गौरतलब है कि अमेरिका में बंदूकों पर सख्त नियंत्रण रखने के लिए अपनी योजना पेश करते वक्त अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा भावुक हो गए थे और उनके आंसू निकल आए थे।
#देबू काका
जी हा ये सच कि प्याज ने सुपर पावर ओबामा को भी रुला दिया लेकिन न तो अमेरिका में प्याज बहुत महँगा हुआ और ना ही ओबामा जी प्याज़ खरीदने बाजार गये थे।
हुआ कुछ यूँ कि...
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के 'आंसुओं' के पीछे का सच पता चल गया है। इसका खुलासा फॉक्स न्यूज की एक महिला पत्रकार ने किया है। महिला पत्रकार ने दावा किया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के आंसू नकली थे उन्होंने इसके लिए प्याज का इस्तेमाल किया था। गौरतलब है कि अमेरिका में बंदूकों पर सख्त नियंत्रण रखने के लिए अपनी योजना पेश करते वक्त अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा भावुक हो गए थे और उनके आंसू निकल आए थे।
#देबू काका
Comments
Post a Comment